भिण्ड, 17 अक्टूबर। जिले की उपजेल गोहद में शुक्रवार को नवनिर्मित दो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन समारोह विधिवत संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला भिण्ड एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला भिण्ड अनुभूति गुप्ता के विशेष आतिथ्य में नवीन वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक हेमसरिता मिंज, कार्यवाहक प्रमुख मुख्य प्रहरी नारायण सिंह कुशवाह, प्रहरीगण सूरज कुमार, अभ्युदय सिंह सिकरवार, उमेश पाराशर, अजीत यादव, फार्मासिस्ट धर्मवीर सिंह राजपूत एवं समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर न्यायाधीश ने कहा कि न्यायिक प्रकिया में तकनीकी संसाधनों का उपयोग समय की आवश्यकता है, जिससे न्यायिक प्रकिया और अधिक पारदर्शी एवं सुगम बनेंगी। उन्होंने जेल प्रशासन की इस पहल को सराहना दी तथा निरुद्ध बंदियों के सुधार एवं पुनर्वास हेतु सतत् प्रयासरत रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर जेल में निरुद्ध समस्त बंदीगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने नई सुविधा के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन उपजेल गोहद प्रशासन द्वारा किया गया तथा अंत में सहायक जेल अधीक्षक हेमसरिता मिंज ने अतिथि एव उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।