– आलमपुर में कई वर्षों से नहीं हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
भिण्ड, 08 अक्टूबर। पिछले कुछ वर्षों के अंदर आलमपुर में जबरदस्त तरीके से अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण हुआ है। हाल यह है कि अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन पर पानी निकासी के लिए बने नाले-नालियां तक नहीं छोड़ी है और कई जगह लोगों ने नाले-नालियों पर पटाव कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया है।
खास बात यह है कि आलमपुर कस्बे में लम्बे समय से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हुई है। नगर परिषद अतिक्रमण के प्रति बेपरवाह बनी हुई है, इसी बजह से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलन्द हैं। आलमपुर बाजार में देखा जाए तो कई दुकानदार अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं। अनेक दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे दो फीट चौड़े पत्थर लगा लिए हैं। दुकानदार दुकान के आगे दासे पर लगे पत्थरों पर सामान रख लेते है। इसके अलावा सड़क पर भी सामान रखकर बैचते हैं। जिससे बाजार से पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। तो वही विजय मंच के आसपास सब्जी, फलों सहित अन्य चार पहिया के ठेला लगने के कारण चार पहिया वाहन चालकों को अपने वाहन निकालने में परेशानी होती है।
अतिक्रमण के चलते आज यह हालत हो गई है कि जिन गली मोहल्ला में कुछ वर्षों पहले चार पहिया वाहन दौड़ते हुए निकल जाते थे लेकिन दो पहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। आलमपुर में गली मोहल्ला एवं बाजार के अंदर हुए अतिक्रमण पर वार्डों के पार्षदगण भी चुप्पी साधे हुए हैं। क्योंकि उन्हें वोट पर चोट का डर हैं। इसलिए वह भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आवाज नहीं उठाते है। यदि जिम्मेदार लोग अतिक्रमणकारियों के प्रति मौन धारण करे रहे तो वह दिन दूर नहीं जब लोगों का गली मोहल्ला से पैदल निकलना मुश्किल हो जाएगा।