हत्या का प्रयास में फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार

– आरोपी थाना सिटी कोतवाली के अन्य फायरिंग के अपराध में था फरार
– 315 बोर का कट्टा मय जिंदा राउण्ड व मोटर साइकिल बरामद

भिण्ड, 29 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के मार्गदर्शन व एएसपी संजीव पाठक, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गुण्डा, बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में रविवार को नगर पालिका कर्मचारी की लड़की को जान से मारने की नियत से फायर करने वाले ईनामी आदतन अपराधी को थाना सिटी कोतवाली भिण्ड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड जब्त कर अपराध में संलिप्त पल्सर मोटर साइकिल बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार फरियादी ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत की थी कि गत 15 मार्च को शाम 7.30 बजे वह अपने घर में पूजा कर रहा था और उसकी लड़की घर के बाहर बैठी थी तभी आरोपी आया और गालियां दी तथा जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिया। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उन पर इनाम घोषित कर शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया। थाना प्रभारी निरी बृजेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा उपनिरीक्षक देवीदीन अनुरागी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगा दिया गया। गठित टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए आरोपी की पतारसी प्रारंभ की। मुखबिर की सूचना पर से आरोपी को अटेर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की निशादेही में घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साईकिल पल्सर व 315 बोर का कट्टा तथा एक जिंदा राउण्ड को बरामद किया गया है। आरोपी आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध जिले में हत्या का प्रयास, अवैध बसूली करना, हवाई फायर करना, मारपीट करना, रंगदारी, जैसे करीबन आठ अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी थाना सदर के अन्य अपराध में भी फरार चल रहा था तथा थाना का स्थाई वारंटी भी था।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक देवीदीन अनुरागी, प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा, अमित तोमर, आरक्षक अभिषेक यादव, दीपक राजावत, विवेक करन, सौरभ शर्मा, जितेन्द्र तोमर, बृजमोहन, रामबरन की सराहनीय भूमिका रही।