भिण्ड, 29 सितम्बर। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊमरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जनपद सदस्य विनीता यादव की उपस्थिति में किया गया। शिविर में सीएचसी ऊमरी में पदस्थ डॉ. अनुज गुप्ता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ऊमरी, डॉ. पंकज चौधरी, डॉ. योगेश शाक्य, फार्मासिस्ट राहुल सरल, नर्सिंग ऑफिसर भानसिंह, पवन राजपूत, मनीष श्रीवास्तव, पूनम कुलस्ते एवं ए.एन.एम जुली नरवरिया, कविता सिसोदिया उपस्थिति रहीं।
शिविर में अतिथि विशेष/चिकित्सक डॉ. विनीत गुप्ता (मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ. रविकांत जैन (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. निखिल अग्रवाल (बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ. सलोनी खंडेलवाल (दंत चिकित्सक), डॉ. सरस्वती (फीजियोथेरेपिस्ट), प्रीति विश्वकर्मा ( मेंटल हेल्थ काउंसलर) के द्वारा आने वाले मरीजों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। डॉ. अनुज गुप्ता ने शिविर की जानकारी देते हुये बताया कि आज शिविर में 151 ओपीडी हुई हैं। जिसमें 27 गर्भवती माताओं की जांचे एवं उपचार प्रदान किया गया, 16 किशोरी बालिकाओं की जांच, 4 बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया एवं 7 लोगों द्वारा रक्त दान किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में पधारे समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अतिथि चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. जेएस यादव ने अधिक जानकारी देते हुये बताया कि स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 30 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरपुरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।