‘सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें ना’ जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 29 सितम्बर। स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गोहद द्वारा द ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें ना’ विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरणीय दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। बच्चों ने पोस्टर, नारे और भाषण प्रस्तुत कर प्लास्टिक मुक्त समाज का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक त्यागने की शपथ ली कि मैं शपथ लेता/लेती हूं कि मैं अपने दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करूंगा/कंरूगी। मैं कपड़े, जूट, धातु, कांच तथा अन्य पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों का प्रयोग करूंगा/करूंगी। मैं अपने परिवार, मित्रों तथा समाज के अन्य लोगों को भी प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक करूंगा/करूंगी। मैं जल, थल और वायु के प्रदूषण से बचाने में सहयोग करूंगा/करूंगी। मैं स्वच्छ और प्लास्टिक-मुक्त भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान दूंगा/दूंगी। इस प्रकार विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण केवल एक अभियान नहीं बल्कि सभी की जिम्मेदारी है।