भिण्ड, 20 नवम्बर। अमायन थाना क्षेत्रांतर्गत विद्युत वितरण केन्द्र कार्यालय अमायन से अज्ञात चोर 70 हजार रुपए कीमती ऑफिस का सामन चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अमित पुत्र आदिराम शर्मा उम्र 28 साल निवासी विद्युत विभाग अमायन ने पुलिस को बताया कि गत 15 अक्टूबर को कोई अज्ञात चोर विद्युत वितरण केन्द्र अमायन कार्यालय में घुस आया और ऑफिस में रखे एक पीओएफ मशीन, एक एमआर बुक, तीन ऑफिस सील, डाक टिकट, गोदरेज का लॉकर चोरी कर ले गया। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत 70 हजार रुपए बताई जा रही है।