राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में भिण्ड के खिलाडिय़ों ने जीते पदक

भिण्ड, 19 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश के चंबा शहर में स्थित चमेरा डैम पर राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 नवंबर तक किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया एवं समापन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया गया।


इस प्रतियोगिता में पूरे देश के प्रदेशों की प्रमुख टीमों ने भागीदारी की। मध्य प्रदेश की टीम ने प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए दो स्वर्ण पदक, एक रजत पदक एवं छह कांस्य पदक जीते। ऐसा पहली बार हुआ है जब मप्र की ड्रैगन बोट टीम में भिण्ड के पांच खिलाडिय़ों को स्थान दिया गया है। भिण्ड के प्रदुमन सिंह नरवरिया ने डी-10 200 मीटर में गोल्ड, डी-20 200 मीटर में ब्रॉन्ज, डी-20 500 मीटर में ब्रॉन्ज, डी-10 दो हजार मीटर में ब्रॉन्ज, इसी प्रकार भिण्ड के निपुण यादव ने डी-10 200 मीटर में ब्रॉन्ज, हिमांशु यादव डी-10 200 मीटर में ब्रॉन्ज, निश्चल यादव डी-20 500 मीटर ब्रॉन्ज पदक लेकर भिण्ड एवं मप्र का नाम ऊंचा किया, शिवम भदौरिया भी टीम के रहे।
खिलाडिय़ों की इस सफलता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन पर भिण्ड कयाकिंग कैनोइंग संघ के संरक्षक राधेगोपाल यादव, अध्यक्ष कुलदीप सिंह राजावत, सचिव योगेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, सह सचिव प्रवेन्द्र शर्मा एवं गगन शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र परिहार, धीरज गुर्जर, अमित सिरोठिया, अश्वनी तिवारी, राहुल यादव आदि ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।