दव्यांगों को सशक्त बनाने सरकार द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं : राज्यमंत्री ओपीएस 

एक भी दिव्यांगजन शासन की योजनाओं से वंचित न रहे : सांसद संध्या राय
873 दिव्यांग जनों को 79.25 लाख की लागत के सहायक उपकरण

भिण्ड, 19 नवम्बर। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड में किया गया। शिविर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर (एलिम्को) तथा जिला प्रशासन के सहयोग से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 79.25 लाख की लागत के 1833 सहायक उपकरणों का वितरण 873 दिव्यांगजनों के बीच किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, गोहद विधायक मेवाराम जाटव, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, कनिष्ठ प्रबंधक एलिम्को तरुण शुक्ला सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, दिव्यांग बंधु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण तथा उन्हें सशक्त बनाने हेतु लगातार कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही शासन की कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांगों को विकास के पूरे अवसर दिए जा रहे हैं। सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा कि हमारे जिले का एक भी दिव्यांग जन शासन की योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांग इस शिविर में मोट्राइज्ड बैटरी चलित साइकिल या अन्य उपकरण पाने से वंचित रह गए। उनके पंजीयन एवं जिले में दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें आगामी शिविर में उपकरण बांटे जाएंगे।
विधायक गोहद मेवाराम जाटव ने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांगों को विकास के पूरे अवसर दिए जा रहे हैं। यह शिविर भी दिव्यांगों की सेवा का उत्तम उदाहरण है। कार्यक्रम में जिन सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। उनमें मोट्राइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, सीपी चेयर, कान की मशीन, अंधजन हेतु स्मॉट केन, अंधजन हेतु स्मॉट फोन, अंधजन हेतु डेजीप्लेयर, वाकिंग स्टिक, एमएसआईईडी किट, एडीएल किट, ब्रेल किट, ब्रेल केन, बैशाखी आदि शामिल हैं।