विनायक तोमर बने पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष

भिण्ड, 08 सितम्बर। जिला पटवारी संघ ने सर्वसम्मति से लहार कस्बे के भटपुरा मौजे में पदस्थ विनायक तोमर को अपना अध्यक्ष चुना है। उनके चयन पर सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।
करीब दो महीने पहले तत्कालीन अध्यक्ष संजेव शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त करने की चर्चा चल रही थी। पहले चुनाव कराने की भी बात सामने आई थी, लेकिन अंत में सभी पदाधिकारी और सदस्य आपसी सहमति से विनायक तोमर के नाम पर एकजुट हो गए। विनायक तोमर को उनके सरल और सहज स्वभाव के लिए जाना जाता है। संघ के सदस्यों का कहना है कि इसी कारण सभी ने मिलकर उन्हें अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया।
नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देने वालों में सुभाष बाबू दुबे, अफरोज़ खान, राजनीश दीक्षित, अमन शर्मा, अभिजीत भदौरिया, प्रभाकर नरवरिया, दिनकर शर्मा, सत्यदीप शर्मा, दीपक तिवारी और मोहित शर्मा सहित कई पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे। अध्यक्ष चुने जाने के बाद विनायक तोमर ने कहा सभी ने मुझे इस योग्य समझा, इसके लिए मैं आभारी हूं। अब जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा।