भिण्ड, 08 सितम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में मिहोना तहसीलदार अमित दुबे ने राजस्व कार्यों की प्रक्रिया का सरलीकरण करने नया कदम उठाया है। उनका मकसद है कि लोगों को राजस्व कार्य के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने इसके लिए लोगों से सीधा उनसे संपर्क करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि संज्ञान में आ रहा है कि लोग तहसील संबंधि काम कराने के लिए लगातार चक्कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने समस्या जनरल रहे लोगों की सुनवाई करने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने अधीनस्थों को नामांतरण, बंटवारा, डीएसडब्ल्यू, जन्म प्रमाण व मृत्यु प्रमाण पत्र आदि कार्यों के लिए शीघ्रता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसकी अनदेखी करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात भी कही है। उन्होंने कार्य दिवस के दौरान तहसील कार्यालय आकर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक स्वयं से सम्पर्क करने बात भी कही है।