भिण्ड, 08 सितम्बर। मप्र की भाजपा सरकार से मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की जान को खतरा है। कल उनके निवास पर हथियारबंद बदमाशों ने डकैती का प्रयास किया, अगर जीतू पटवारी उसे वक्त घर में मौजूद होते तो उनकी जान को खतरा था। यह आरोप शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया उर्फ पिंकी ने भाजपा सरकार पर लगाए हंै।
उन्होंने कहा कि मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के भोपाल 74 बंगले स्थित निवास सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के आबास पर हथियारबंद बदमाशों ने वारदात का प्रयास किया। इससे सिद्ध होता है मप्र में बीजेपी के मुख्यमंत्री मोहन सिंह की सरकार नहीं अंधेर नगरी चौपट राजा की सरकार है। मप्र की राजधानी में जब 74 बंगाले स्थित प्रदेश के जनप्रतिनिधियों के आवासों पर इस तरह की वारदात हो सकती है, जबकि यह भोपाल के सबसे सुरक्षित एरिया में शामिल है। जब मप्र में सरकार में शामिल मंत्री और विधायकों के बंगलों की यह हालत है कि हथियारबंद बदमाश कभी भी वारदात के लिए आ सकते हैं तो आम जनता का क्या हाल होगा। मप्र के अन्य जिलों में भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, जिससे कभी भी कहीं भी कोई वारदात कर देते हैं और उनकी धरपकड़ बीजेपी सरकार की पुलिस के द्वारा नहीं होती है। जीतू पटवारी जनहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं और मप्र के हर जिला स्तर पर जाकर बोट चोरी सत्याग्रह आम सभा को संबोधित कर रही हैं। इससे बीजेपी घबरा कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रही है और उनको पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कर रही है। अगर इसी तरह उनकी जान के साथ खिलवाड़ होता रहा तो जीतू पटवारी के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घट सकती है।
शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि इससे सिद्ध होता है कि मप्र की भाजपा सरकार के विरोध में कोई भी जनहित ऐसी मुद्दों को लेकर आवाज उठेगी तो बीजेपी की सरकार उसकी जान से खिलवाड़ करेगी। इससे पहले भी रतलाम जाते समय भाजपा के मण्डल अध्यक्ष द्वारा उनकी गाड़ी पर कार्यकर्ताओं को लेकर हमला किया गया और उनकी गाड़ी का कांच फोड़ दिया गया। उन्होंने बीजेपी सरकार से मांग की है कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, जिससे आने वाले समय में उनकी जान के साथ कोई खिलवाड़ ना कर सके।