अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे के नेतृत्व में मनाया जश्न
भिण्ड, 19 नवम्बर। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा कृषि कानून बिल वापस लेने पर जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस से पूर्व विधायक हेमंत कटारे के नेतृत्व में फूफ कस्बे के अटेर रोड तिराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दीपक, मोमबत्ती जलाकर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही कांगे्रसजनों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।
दरअसल जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून बिल वापस लेने की घोषणा की गई है, तब से कांग्रेसियों व बीजेपी विरोधी पार्टियों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। इसके उपलक्ष में ज्यादातर सभी पार्टियों द्वारा जगह-जगह इसको उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के साथ फूप में भी कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने इसको दिवाली की तरह मनाया गया।