– माताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व्यक्त की शोक संवेदना
भिण्ड, 28 अगस्त। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह विधायक पंकज उपाध्याय एवं केशव देसाई, प्रभारी बैजनाथ कुशवाह वोट चोर गद्दी छोड कार्यक्रम के उपरांत मेहगांव के कांग्रेस नेता रामहरि शर्मा के निवास शिव बैकुंठ सदन पहुंचे और वहां पर गत दिनों कांग्रेस नेता शर्मा की माताजी कमला देवी के निधन पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे।