अरविन्द महाविद्यालय गोहद में छात्राओं को सिखाए रोजगार प्राप्ति के गुर

– अल्प अवधि रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यशाला में ब्यूटीशियन कोर्स में छात्राओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

भिण्ड, 28 अगस्त। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजनांतर्गत महाविद्यालय में आयोजित अल्प अवधि रोजगार उन्मुख कार्यशाला में ब्यूटीशियन और मेहंदी प्रशिक्षण में छात्राओं ने भारी उत्साह से भाग लिया है। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 50 विद्यार्थियों के दो ग्रुप में विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशाराम सागर के मार्गदर्शन में संचालित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं समन्वयक डॉ. विनय श्रीवास्तव हैं। ब्यूटीशियन कोर्स में 50 छात्राओं ने विगत सप्ताह थ्रेडिंग, फेशियल, मसाज, हेयर सेटिंग, हेयर कटिंग जैसी विधाओं में अपने करतब दिखाते हुए भारी उत्साह से भाग लिया है। लक्ष्मी कुशवाहा के प्रशिक्षण में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इसके निरंतर अभ्यास के द्वारा पारंगत हो चुकी हैं।
कार्यक्रम समन्वयक एवं नोडल अधिकारी डॉ. विनय श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राएं मेहंदी का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रही हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार की डिजाइन के साथ ही साथ दुल्हन का मेकअप और उसकी मेहंदी के साथ साज सज्जा का प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की संयोजक डॉ. लता दनेलिया, डॉ. पूजा लखेरा एवं डॉ. दीपिका गायके हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं के मेहंदी और ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए समूह चर्चा, औपचारिक पहनावा, मॉक इंटरव्यू तथा साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें जैसे विषयों के साथ ही कृषि एवं औषधीय फसलों से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आगामी सप्ताह से प्रारंभ किया जा रहे हैं। उक्त प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थी अपना पंजीयन नि:शुल्क करवाकर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बडे उत्साह से भाग लिया है। लगभग 60 घण्टे के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग से तथा विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशाराम सगर ने इस तरह के प्रशिक्षण को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावना वाला बताया और विद्यार्थियों से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।