भिण्ड, 28 अगस्त। पूर्वमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविन्द सिंह बुधवार को ग्राम गोअरा में प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह के भतीजे शैलेन्द्र सिंह राजावत के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा, विजय दैपुरिया, शेखर शुक्ला एवं पूर्व केन्द्रीय कर्मचारी नेता देवेन्द्र सिंह भदौरिया आदि ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पूर्व विधायक भिण्ड संजीव सिंह कुशवाह भी ग्राम गोअरा में शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।