भिण्ड, 28 अगस्त। लहार थाना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को मय असलहा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार गत 18 अगस्त को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ एक युवक का फोटो वायरल हुआ था, जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उस युवक की जानकारी एकत्रित की गई। इसी कडी में 27 अगस्त को पुलिस को इलाका भ्रमण के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक युवक 315 बोर की अधिया बंदूक लेकर मेहरा रोड से तेजपुरा रोड पर बारदात करने की नियत से घूम रहा है। यह वही युवक है जिसका कुछ दिन पहले सोसल मीडिया पर अवैध हथियार सहित वीडियो वायरल हुआ था। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल मुखबिर के बताये स्थान मेहरा रोड से तेजपुरा रोड के पास पहुंचा तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर की देशी अधिया मिली, उसमें एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड चैंबर में लगा मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25 (1-बी)ए आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे दाखिल हवालात किया गया।