भिण्ड, 28 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी लहार के मण्डल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिला विरोधी बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ ऐसी अमर्यादित भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, भले कोई भी हो।
उन्होंने कहा कि नारी आदि काल से पूज्यनीय रही है। जिन्हें देवता हो या असुर सभी पूजते हंै और आप की ऐसी मानसिकता दिखाते हुए महिलाओं के खिलाफ ऐसे वक्तव्य दे रहे हैं। अपनी हार का ठीकरा महिलाओं पर न फोडे और ऐसे अमर्यादित बयानों से आप कभी खुद को ओर अपनी पार्टी को जीत नहीं दिला सकते हंै। महिलाओं के खिलाफ ऐसा कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वो अपने इस बयान के लिए माफी मांगे। कन्या पूजन कर अपनी मानसिकता को सुधार करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने हमेशा महिला विरोधी बयान देखकर हर समाज की महिलाओं के साथ छल कपट की राजनीति की है और कहीं वह लाडली बहनों को बोरों में भरने की बात करते हैं, तो कहीं वोट चोर बताते हैं। मंडल अध्यक्ष ने कहा की जीतू पटवारी पहले यह बताये की इस तरह के आपत्तिजनक बयान उन्होंने क्यों दिया। महिलाओं के बढते हुए जन आधार को देखकर वह बौखला गए हैं।