किसानों को आवश्यकता अनुसार उपलब्धता के आधार पर पारदर्शी तरीके से हो खाद वितरण : एसडीएम यादव

– किसी भी लापरवाही पर संबंधित के विरुद्ध होगी कार्रवाई, लगातार किया जा रहा है खाद का वितरण
– लहार केन्द्र से 24 घण्टे में 210 किसानों को हुआ खाद का वितरण

भिण्ड, 27 अगस्त। एसडीएम विजय सिंह यादव के निर्देशन में विकास खण्ड लहार अंतर्गत उर्वरक वितरण केन्द्रों में गोदाम (डबल लॉक) लहार में सोमवार एवं मंगलवार को उर्वरक का वितरण किया जा रहा है। गोदाम (डबल लॉक) दबोह में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को उर्वरक खाद का वितरण किया जा रहा है एवं लहार मार्केटिंग में उर्वरक उपलब्धता के आधार पर बुधवार से शुक्रवार तक वितरण किया जाता है। इसमें कृषक अपनी ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड पर टोकन प्राप्त करते हैं, इसी टोकन पर कृषकों को नियमानुसार उर्वरक वितरण किया जा रहा है।
आज तक डीएपी, यूरिया एसएसपी, एपीएस उर्वरकों का कुल 1642.43 एमटी भण्डारण में 1358.64 एमटी वितरण पैक्स लहार एवं दबोह में किया जा चुका है तथा वितरण हेतु 282.80 एमटी का विवरण आगामी दिवसों में परमिट पर कृषकों को किया जाएगा तथा गोदाम (डबल लॉक) लहार एवं दबोह में भण्डारित उर्वरक में से 2067.50 एमटी उर्वरक वितरण सुचारू रूप से किया जा चुका है तथा 1993.59 एमटी अभी वितरण हेतु शेष है, जिसका वितरण आगामी दिवसों में किया जाएगा। कृषक को उनकी आवश्यकता के आधार पर उर्वरक खाद वितरण किया जा रहा है, इसमें कृषि विभाग तथा मार्कफेड सहकारिता विभाग को कृषकों को सुगमता से वितरण हेतु एसडीएम द्वारा निर्देशित किया गया है।
संबंधित तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में रखे सतत निगरानी
एसडीएम विजय सिंह यादव ने समस्त तहसीलदारों नायब तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए हैं की खाद का जो वितरण सहकारी संस्थाओं, मार्केटिंग सोसायटी एवं डबल लॉक से किया जा रहा है, उस पर सतत निगरानी रखें खाद प्राप्त होने पर लोडिंग-अनलोडिंग, डबल लॉक से वितरण एवं जो खाद सोसाइटियों को दिया जाता है, आकस्मिक रूप से उसका रिकार्ड चेक करें एवं सुनिश्चित करें कि आवश्यकता अनुसार किसानों को यथासंभव उपलब्धता के आधार पर खाद वितरण पूर्ण पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित हो। किसी भी लापरवाही पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
प्रति सप्ताह डबल लॉक एवं वितरण की होती है समीक्षा
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने बताया कि वह प्रत्येक सप्ताह एवं आवश्यकता पडने पर कभी भी डबल लॉक प्रबंधक से उपलब्ध खाद एवं किए गए वितरण व आगामी रणनीति की समीक्षा करते हैं। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है, इससे अधिक राशि यदि कहीं भी वसूली जाती है तो कोई भी व्यक्ति मेरे पास शिकायत कर सकता है, यदि शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित पर त्वरित कार्रवाई होगी।