भिण्ड, 26 अगस्त। दबोह नगर परिषद अधिकारी अतुल रावत ने मंगलवार को सुबह अचानक वार्डों का निरीक्षण किया। सीएमओ सबसे पहले वार्ड क्र.3 में पहुंचे और उन्होंने पार्षद जगमोहन तेहरिया को साथ लेकर वार्ड के साथ मुख्य रोड नालियों की साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने चौक मोहल्ला से कोच रोड तक मैन रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें रोड पर कचरा मिला। जिसे देखकर अपनी नाराजगी जाहिर की साथ उन्होंने सफाई दरोगा राकेश रजक, अभिषेक पटेल को सुबह सबसे पहले रोड से कचरा उठाने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने वार्ड क्र.5 के टीपर चालक को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के कहा गया। सीएमओ नगर में साफ सफाई को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ निकाय के कर्मचारियों में अरुण तिवारी, राघवेन्द्र भदौरिया, प्रदीप चौधरी, अखलेश उदैनिया मौजूद रहे।