ग्वालियर, 25 अगस्त। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 28 व 29 मार्च को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में 31 अगस्त तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
संभागीय पेंशन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभागीय पेंशन कार्यालय मोतीमहल परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शिविर आयोजित होगा। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुखों से आग्रह किया है कि अपने-अपने विभाग में 31 अगस्त तक सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण शिविर में विभागीय लिपिक के माध्यम से प्रस्तुत करें।