अटेर का शा. कॉलेज डूब क्षेत्र में, नवीन भवन स्वीकृत होने की मांग

भिण्ड, 20 अगस्त। शासकीय महाविद्यालय अटेर का भवन लगातार कई वर्षों से बाढ में डूब चुका है और इसके चलते भवन जर्जर हो चला है। स्थिति यह है कि भवन के जर्जर होने के चलते कलेक्टर के आदेश पर महाविद्यालय की कक्षाएं अटेर आईटीआई के भवन में संचालित करनी पड रही हैं।
इस भवन का अफसर कई बार निरीक्षण कर चुके हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट बनाकर पेश कर चुके हैं, लेकिन इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस वर्ष 2025-26 का शिक्षण सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन नवीन भवन निर्माण की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। इसके चलते इधर-उधर महाविद्यालय की कक्षाएं लगानी पड रही हैं। जिससे छात्र-छात्राओं की न सिर्फ पढाई लिखाई प्रभावित हो रही है, बल्कि परेशानी भी झेलनी पड रही है।
भवन गिरने की कगार पर पहुंचा
अटेर महाविद्यालय का भवन इस कदर जर्जर हो गया है कि कई कमरों की छत क्षतिग्रस्त हो चूकि है। जिससे भवन पूर्णत: गिरने की स्थिति पर जाकर खडा हो गया है। इस मामले को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से बार-बार वरिष्ठ स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन कोई उचित निर्णय अब तक नहीं लिया जा सका है।