तीन बाइकें टकराईं, दो चालक घायल

भिण्ड, 20 अगस्त। जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सर्वा में एक बाइक चालक ने लापरवाही पूर्व दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक सवार का पैर टूट गया तथा दूसरे चालक को भी गंभीर चोट आईं। टक्कर मारने वाला चालक घटना स्थल से मौका देखकर हो गया फरार। घटना बुधवार सुबह 11.40 बजे की है।
जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र गंधर्व बघेल उम्र अपने चाचा कमलेश के साथ ग्वालियर से कोचिंग पढकर वापस अपने निज ग्राम नावली के लिए जा रहा था। अचानक सर्व ग्राम पर पहुंचते ही भिण्ड की तरफ से आते हुए एक अज्ञात मोटर साइकिल चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कमलेश की मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कमलेश के भतीजे राहुल को गंभीर चोट आई तथा उनकी मोटर साइकिल दूसरे मोटर साइकिल चलाक से टकरा गई। जिसमें लायकराम पुत्र रतीराम माहौर निवासी सर्वा के पैर में गंभीर चोट आई। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही 108 के संभागीय अधिकारी गिरिराज सिंह तोमर ने तुरंत गोहद चौराहे पर मौजूद 108 जननी एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी को घटना की जानकारी देते हुए तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना करवाया। मुरारी लाल गोस्वामी ने घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद लाकर भर्ती करवाया और इलाज चालू करवाया।
कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल
असवार थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक उछलकर खाई में गिर गई और कार भी पेड से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, लहार की ओर से आ रही एक ईको कार ने चौरई गांव के पास पेट्रोल पंप के पास सेंवढा की ओर से आ रही बाइक को रांग साइड से टक्कर मार दी। बाइक पर सवार सिया यादव और राहुल यादव निवासी ग्राम महाराजपुर थाना सेंवढा, जिला दतिया गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही असवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी नितिन मावई ने बताया कि दोनों घायलों को सिविल अस्पताल लहार में एम्बुलेंस से भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उचित उपचार के लिए आगे रेफर किया गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।