भिण्ड, 05 अगस्त। जिले के गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम दोनियापुरा में दो बाईकों की भिडन्त में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के बाद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बाईक चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामकिशोर पुत्र जमुनाप्रसाद ओझा उम्र 45 साल निवासी बिहारी मोहल्ला पोरसा, जिला मुरैना ने पुलिस को बताया कि गत 26 अप्रैल को वह पने भाई एवं पत्नी के साथ अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी रानी अवतिका बाई की मूर्ती के पास गोरमी मेहगांव रोड ग्राम दोनियापुरा सामने आ रही मोटर साइकिल के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी थी, जिससे फरियादी, उसकी पत्नी लक्ष्मी ओझा एवं भाई मनोज ओझा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार पूर्ण होने के बाद शिकायत दर्ज कराई है।