ग्वालियर, 5 अगस्त। ग्वालियर जिले में इस साल के मानसून में रिकार्ड बारिश हो रही है। मंगलवार को सुबह 8 बजे तक 895.3 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है। पिछले साल इस अवधि में लगभग 431.9 मिमी वर्षा हुई थी। इस प्रकार पिछले साल से 463.4 मिमी ज्यादा वर्षा हो चुकी है। ज्ञात हो जिले की सामान्य औसत वर्षा 751.2 मिमी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में इस साल मानसून में सबसे अधिक 1076.3 मिमी वर्षा मुरार (वर्षामापी केन्द्र ठाठीपुर) में दर्ज हुई है और सबसे कम 720.8 मिमी वर्षा चीनौर तहसील में रिकार्ड की गई है। जिले के वर्षामापी केन्द्र बरई घाटीगांव में 865.0, डबरा में 912.4 व भितरवार तहसील में 901.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। पिछले साल इस अवधि में मुरार में 518.4, घाटीगांव में 211.4, डबरा में 542.6, भितरवार में 467.0 एवं चीनौर में 419.9 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई थी। बता दें मुरार तहसील (ग्वालियर शहर) की औसत वर्षा 845.28 मिमी, घाटीगांव तहसील की 596.58, डबरा की 798.96, भितरवार की 763.98 एवं चीनौर तहसील की औसत वर्षा 751.30 मिमी है। इस प्रकार ग्वालियर जिले की औसत सामान्य वर्षा 751.2 मिमी है।