आखिर कब बनेगा आलमपुर में सीएम राइज स्कूल भवन?

भिण्ड, 16 जुलाई। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पिछले वर्ष आलमपुर में सीएम राइज स्कूल खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। ताकि आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नगर के सीएम राइज स्कूल में सर्व सुविधा युक्त एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके। लेकिन अफसोस की बात यह है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक नगर में सीएम राइज स्कूल भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जबकि शासन द्वारा सीएम राइज स्कूल खोलने के लिए स्वीकृत पत्र स्थानीय शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय अधिकारियों के पास कई महीनों पहले पहुंचा दिया गया है। ऐसा भी नहीं है कि आलमपुर में सीएम राइज स्कूल खोलने के लिए सरकारी जमीन का अभाव हो, आलमपुर में कई बीघा सरकारी जमीन पडी हुई है। इसके बाद भी सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण प्रारंभ नहीं हो पाया है।
प्रदेश सरकार द्वारा आलमपुर में सीएम राइज स्कूल खोलने की स्वीकृति मिलने के पश्चात नगर में पूर्व से संचालित शा. बालक उमावि आलमपुर को सीएम राइज स्कूल में परिवर्तित कर दिया है। लेकिन सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों के लिए जो सुविधाएं होती है और जो गुणवत्ता पूर्ण पढाई लिखाई होती है, वह इस विद्यालय में बिल्कुल भी देखने को नहीं मिल रही है।