भिण्ड, 11 जुलाई। नगर परिषद मौ के वार्ड क्र.13 द्वारिकापुरी रतवा रोड से सरकारी बाग हनुमान मन्दिर वाली सडक़ का निर्माण कार्य शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सज्जन सिंह यादव द्वारा भूमिपूजन कर प्रारंभ किया गया। यह सडक़ निर्माण क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे मन्दिर पर आवागमन की सुविधा बढ़ेगी और स्थानीय विकास को नई दिशा मिलेगी। क्षेत्रवासियों को लंबे समय से चली आ रही परेशानी से राहत मिलेगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुल्तान सिंह मौर्य, भाजपा आईटी सेल के जिला प्रभारी रामू कुशवाह, लालू यादव, धीरज श्रीवास्तव एवं ठेकेदार ब्रजेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।