भिण्ड, 21 जुलाई। जिले के नयागांव थाना क्षेत्रांतर्गत खौजरा जखमौली नयागांव निवासी युवक की दुर्घटना में मौत पर जांच के बाद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गब्बर सिंह पुत्र वीरेन्द्र गुर्जर उम्र 40 साल निवासी खौजरा जखमौली ने गत 12 जून को पुलिस को बताया था कि उसके रिश्तेदार हिमांशू पुत्र महेन्द्र बघेल की दुर्घटना में मौत हो गई है, जिस पर मर्ग क्र. 04/25 दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के उपरांत पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर लाल रंग के महिन्द्रा ट्रेक्टर के चालक मोहराम सिंह निवासी खौजरा नयागांव के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।