भिण्ड, 07 जुलाई। जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम नुन्हाड एवं रौन थाना क्षेत्र के ग्राम मूरतपुरा से दो किशोरियों के अगवा होने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस को ग्राम नुन्हड निवासी परिमाल नरवरिया ने बताया कि गत शनिवार को उसकी 16 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई, जो बापिस नहीं लौटी। उधर रौन थाना पुलिस को फरियादी मेघसिंह राजावत निवासी ग्राम मूरतपुरा ने बताया कि गत शुक्रवार को उसकी 16 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई, जो बापिस नहीं लौटी। फरियादियों शंका जाहिर की है कि उनकी पुत्रियों को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।