भिण्ड, 07 जुलाई। जिले के एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मानपुरा से अज्ञात चोर ट्रेक्टर चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी विशंबर पुत्र हाकिम कौरव उम्र 52 साल निवासी ग्राम मानपुर ने पुलिस को बताया कि गत 29-30 जून की रात्रि में उसका नीले रंग का सोनालिका ट्रेक्टर क्र. एम.पी.30 ए.बी.2139 घर के बाहर खडा था, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।