– पानी विधाता की अनुपम भेंट, इसकी कद्र कीजिए : जिला समन्वयक
भिण्ड, 19 जून। पानी जीवन का आधार है, हमें यह बात स्वीकार करनी होगी, नारी परिवार की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। जल संरक्षण में भी आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। यह बात जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक धर्मेन्द्र सिसोदिया ने नवांकुर संस्था भगवंती बाई शिक्षा एवं समाजसेवा समिति के जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आयोजित जल संगोष्ठी में कही। इस अवसर पर वार्ड क्र.22 के पार्षद आदेश नानू अरेले, जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, समाजसेवी गणेशदत्त मिश्रा, निशि सहित तमाम लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव शशिकांत शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन परामर्शदाता सरिता चौहान ने किया।
ब्रह्मपुरी स्थित संस्था के प्रशिक्षण भवन में संभागीय समन्वयक सिसोदिया ने कहा कि पहले लोग बारिश से पहले ही जल स्त्रोतों की सफाई एवं पौधारोपण करते थे। लेकिन अब केवल हम शोषण करते हैं। जबकि पहले ऐसा नहीं था। प्रकृति को यदि हम देंगे नहीं तो प्रकृति हमसे सब ले लेगी, इसलिए हम इसके संतुलन को बनाएं और अधिक से अधिक पौधे लगाएं।
जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा आने वाले दिनों में यदि हम सचेत नहीं हुए तो पानी को लेकर भीषण संकट होगा। पानी ईश्वर की अनुपम भेंट है, इसे समझिए और सहेजिए, इसकी कद्र कीजिए। कार्यक्रम में पार्षद नानू अरेले और समाजसेवी गणेश दत्त मिश्रा ने भी संबोधित किया।