– शाहिद सुल्तान सिंह नरवरिया की शहादत से कारगिल में तोलोलिंग चोटी पर लहराता है भारत का तिरंगा : रविन्द्र सिंह
भिण्ड, 14 जून। सन् 1999 कारगिल युद्ध के नायक अमर शहीद सुल्तान सिंह नरवरिया के शहादत दिवस पर ग्राम पीपरी में लगी उनकी आदमकद प्रतिमा स्थल शा. उमावि प्रांगण में पंचायत की सरपंच आरती अजमेर सिंह नरवरिया द्वारा एक शाम शाहिद के नाम कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मंच पर मुख्य अतिथि एसडीओपी संजय कोच्छा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रविन्द्र सिंह नरवरिया एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि नरोत्तम सिंह नरवरिया एडवोकेट, पिछडा वर्ग महासभा के नेता महेन्द्र सिंह राजपूत बांदा, बसपा नेता गंभीर सिंह नरवरिया, मेहगांव नप उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, बरोही थाना प्रभारी अतुल सिंह भदौरिया, पीपरी सरपंच आरती अजमेर सिंह नरवरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए रविन्द्र सिंह नरवरिया एडवोकेट ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा अपनी आतंकी हरकतें करता रहता है, कभी सीमाओं पर कब्जा करने की फिराक में रहता है तो कभी देश की शांति में दखल देने का षड्यंत्र करता रहता है। कारगिल में युद्ध छेड दिया तब भारतीय सेवा ने पाकिस्तान को दुर्गम स्थान से खडे कर भारतीय तिरंगा फहराने का कार्य किया। जिसमें चंबल के जाबांज वीर चक्र सुल्तान सिंह नरवरिया ने कुर्बानी देकर दोनों लिंग की चोटी पर झंडा फहराया था, जो आज तक लहराता है। चंबल के नौजवान देश की सेवा में अपने गौरव के लिए जाने जाते हैं वहीं लोधी राजपूत समाज को जब-जब सेवा में अवसर मिला है साहसी कार्य किया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी भिण्ड के प्रतिनिधि एसडीओपी मेहगांव संजय कोच्छा ने शहादत के नमन करते हुए कहा कि युवाओं को देश की सेवा के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी अनुशासित होकर अपराध मुक्त समाज के लिए कार्य करते सजक प्रहरी रहते हुए देशभक्ति जन सेवा के मापदण्डों पर चलने की प्रेरणा शहीद सुल्तान सिंह नरवरिया से ग्रहण कर सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथि नरोत्तम सिंह नरवरिया एडवोकेट, बांदा से पधारे महेन्द्र सिंह राजपूत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पाकिस्तान के आतंक को मिटाने में हमारी सेवा ने हमेशा बहादुरी का कार्य किया है, अभी हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उनके घर में घुसकर मार दिए। शाहिद सुल्तान सिंह नरवरिया जैसे वीरों से हमारा देश सुरक्षित है, उन्हें शत-शत नमन।
बसपा नेता गंभीर सिंह नरवरिया ने कहा कि युवाओं को अनुशासन, संगठन, शिक्षा और संघर्ष के लिए तैयार हर समय रहना चाहिए, शाहिद सुल्तान सिंह नरवरिया में अपनी जवानी में देश के लिए साहस के साथ कार्य करते हुए देश के लिए कुर्बानी देकर हम सब को देश के प्रति राष्ट्र प्रेम की भावना से प्रेरित किया है। भूतपूर्व सैनिक संघ ग्वालियर चंबल संभाग के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह भदौरिया के साथ आए भूतपूर्व सैनिकों ने शहीद सुल्तान सिंह नरवरिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने जब तक सूरज चांद रहेगा अमर शहीद सुल्तान सिंह नगरिया का नाम रहेगा, भारत माता की जय के गगन भेदी नारों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की यह वतन तेरे लिए दिल दिया है। जान भी देंगे की प्रस्तुति अंशु लोधी, अभिषेक, अनूप सिंह लोगों ने प्रस्तुति दी। अंत में ग्राम वासियों को देशभक्त के गानों के माध्यम से जोश जगाया। इस मौके पर ग्रामीणजन पप्पू, सिकंदर सिंह, नरेश सिंह, जितेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, अरविन्द सिंह, सतयवीर सिंह, बृजेश सिंह, धीरेन्द्र सिंह, प्रेमसिंह फौजी, राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।