भिण्ड, 08 जून। जिले के दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम छान में गत माह एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद उसके ससुरालीजनों के विरुद्ध धारा 80, 85, 3(5) बीएनएस, 3/4 दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम छान निवासी मोनिका राठौर ने गत 14 मई को अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर मर्ग क्र. 15/25 दर्ज कर विवेचना शुरू कर गई। जांच के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि मृतिका को उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते थे। जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी जीतू राठौर, गायत्री देवी राठौर निवासी ग्राम छान के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।