– विश्व पर्यावरण दिवस पर बिरधनपुरा में कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 07 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्था भगवती बाई शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड द्वारा मप्र जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन दबोहा सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत विरधनपुरा में हनुमानजी मन्दिर पर सरपंच चुन्नीबाई की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, अतुकांत, परामर्शदाता सरिता चौहान, कमल दास, सीएचओ अश्वनी, संस्था सचिव शशिकांत शर्मा, अजमेर शर्मा, आंगनबाडी, आशा कार्यकर्ता, ग्रामीणजन महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित हुए।
इस अवसर पर जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस पर हम सभी लोग अधिक से अधिक पेड लगाने का संकल्प लें जिसमें नीम, बरगद, पीपल को जरूर लगाएं। शशिकांत शर्मा ने कहा कि पानी का दुरुपयोग रोके, व्यर्थ न बहने दे सभी को समझने का प्रयास करते रहे पॉलीथिन का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करें। कमल दास महाराज ने सभी को शपथ दिलाई कि पेडों को नष्ट न होने दें, उनकी रक्षा करें। पेड हमारे जीवन दाता है।