आनंद विभाग द्वारा पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड, 07 जून। मप्र राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के दौरान पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने विचार रखे और प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया।
आनंद विभाग के जिला समन्वय संजय पंकज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, प्रकृति हमें आनंद देती है, आनंद से रहना है तो प्रकृति का संरक्षण जरूरी है। जिला खो-खो संगठन के सचिव प्रमोद गुप्ता ने कहा कि प्रकृति हमें आनंद देती है, इसलिए आनंद से रहना है तो प्रकृति की रक्षा करनी होगी। नदी, पेड-पौधे, जंगल जमीन और जानवर सब की रक्षा करना होगी। उन्होंने कहा कि हम कालिदास की तरह जिस डाल पर बैठे हैं उसे ही काट रहे हैं। हमें अपने पर्यावरण के संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना होगा। राज्य आनंद संस्थान के आनंद सहयोगी नीरज मुजोरिया ने अपने घर के आस-पास एक पौधा रोपने और प्लास्टिक थैली का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेने की बात कही। इस मौके पर आनंद सहयोगी बादशाह सिंह गुर्जर, साधना तोमर, हिमांशु दिवाकर, प्रियंका बघेल, कीर्ति बघेल सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए।