भिण्ड, 07 जून। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के संचालक द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नवीन शिक्षण सत्र के शुभारंभ पर छात्र-छात्राओं के 3.0 पोर्टल पर नामांकन एवं पाठ्य पुस्तक वितरण, फीडिंग और उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षर व्यक्तियों के सर्वेक्षण एवं साक्षरता संबंधी अन्य गतिविधियों के विधिवत संचालन हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।
इसी क्रम में विकास खण्ड लहार के अंतर्गत खण्ड स्तरीय शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन शा. कन्या उमावि लहार में जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड व्योमेश शर्मा, जिला प्रोग्रामर हितेन्द्र शर्मा और जिला उपयंत्री रविन्द्र दीक्षित की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसमें विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार प्रेमसिंह बघेल, खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा, समस्त जनशिक्षक, एकीकृत शा. हाईस्कूल के प्राचार्य सहित समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिला प्रोग्रामर और जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड ने 3.0 पर नामांकन की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि दो दिवस में 3.0 पर नामांकन की स्थिति शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें, साथ ही पुस्तक वितरण एवं रिसीविंग 100 प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।
जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड व्योमेश शर्मा ने कहा कि 37 संस्था प्रधान जिनके द्वारा ओवरऑल सभी कक्षाओं में नामांकन शून्य है। 15 संस्था प्रधान जिनका कक्षा 6 में नामांकन शून्य है और 54 ऐसे से संस्था प्रधान जिनके कक्षा एक में नामांकन शून्य है, सभी संस्था प्रधान दो दिवस में नामांकन शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा उक्त संस्था प्रधानों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रस्ताव कलेक्टर भिण्ड को प्रस्तुत किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 में असाक्षर व्यक्तियों के सर्वेक्षण एवं साक्षरता संबंधी गतिविधियों के विधिवत संचालन समय सीमा में करने के निर्देश दिए, जिसमें असाक्षरों का सर्वे कार्य पूर्ण कर ऐप पर एंट्री कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही निर्माण कार्य, गीतांजलि रजिस्ट्रेशन, सार्थक ऐप पर उपस्थित, विद्यालय समय संचालन, विद्यालय रंगाई-पुताई, साफ-सफाई और मेंटिनेंस इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में प्राचार्य, योगेन्द्र प्रजापति, नरेश पाल सिंह, डॉ. जेपी बघेल, उपयंत्री राजेन्द्र बरसेना, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया, उमाशंकर त्रिपाठी, अरविन्द श्रीवास्तव, अनीता गुनकर, कोर्डिनेटर रमाकांत शर्मा, कुलदीप शर्मा, जनक किशोर दीक्षित, अनूप भदौरिया सहित समस्त जन शिक्षक एवं प्रधान अध्यापक उपस्थित रहे।