विश्व पर्यावरण पर बच्चों ने प्लास्टिक उपयोग न करने की ली शपथ, रैली निकाली

– भाविप के बाल संस्कार शिविर में हरियाली पर फोकस, पौधों को नुकसान न पहुंचाने की अपील

भिण्ड, 05 मई। भारत विकास परिषद शाखा जागृति द्वारा संचालित सात दिवसीय नि:शुल्क बाल संस्कार शिविर के पांचवें दिन बाल संस्कार शिविर के पांचवें दिन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। गुरुवार को शा. सीएम राइज स्कूल क्र.एक के प्रांगण से पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई और बच्चों ने प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्षा कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि जीवन के लिए शुद्ध पर्यावरण की आवश्यकता है। स्वच्छ पर्यावरण चाहिए तो हरे-भरे पेड होना चाहिए, तभी जीवन सुरक्षित है। पर्यावरण को सहेजना हम सभी की जिम्मेदारी है। वे सेव ट्री तख्ती लेकर रैली में शामिल हुईं और बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलीं। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और बच्चों से पर्यावरण से जुडे प्रश्न पूछकर संवाद भी किया। रैली में बच्चों ने अपने हाथों से बनाए स्लोगनों वाली तख्तियां लेकर ‘सेव ट्री’, ‘नो टू प्लास्टिक’ जैसे संदेश दिए। कार्यक्रम के शुभारंभ पर दीप प्रज्वलन मां सरस्वती, भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष किया गया।
कार्यक्रम के पहले सत्र में शिविर संयोजिका प्रियंका शुक्ला और योग प्रशिक्षक नीलम अग्रवाल ने बच्चों को योगाभ्यास कराया। इसके पश्चात खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने बच्चों को बॉक्सिंग पंच के गुर सिखाए। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रवण पाठक, कोषाध्यक्ष अंजू गुप्ता, शाखा संरक्षक डॉ. उमा शर्मा, सह सचिव राहुल यादव सहित परिषद के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक स्वरूप एक-एक पौधा भेंट किया गया।