आरटीओ और एमजेएस प्राचार्य को नोटिस जारी

भिण्ड, 04 जून। कलेक्टर भिण्ड ने जिला परिवहन अधिकारी और शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि गत 26 मई को सुबह 11 बजे जिला स्तरीय टीएल बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला परिवहन अधिकारी भिण्ड, प्राचार्य शा. एमजेएस महाविद्यालय बिना अनुमति तथा पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। इसके कारण उक्त विभाग संबंधित विभागीय समीक्षा करने मे असुविधा हुई। इन्हें निर्देशित किया गया कि आप अपना जवाब नोटिस प्राप्ति के साथ ही तत्काल प्रस्तुत करें कि क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। कलेक्टर ने कहा है कि आपका उक्त कृत्य मप्र सिविल सेवा नियम 1965 के उपनियम 1, 2, 3 का स्पष्ट उल्लंघन होकर एक लोक सेवक के पदीय कर्तव्यों के निर्वाहन में लापरवाही एवं उदासीनता के साथ-साथ आपकी कर्तव्य विमुखता का परिचायक है।