– आक्रोशित परिजनों ने शव को सडक पर रखकर किया जाम, आठ किमी तक लगी वाहनों की कतार
भिण्ड, 03 जून। मालनपुर थाना क्षेत्र के गुरीखा गांव के पास भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर मंगलवार को ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को सडक पर रखकर हाईवे जाम कर दिया। जिससे आठ किलो मीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।
जानकारी के अनुसार निकेश पुत्र कमलेश उम्र 17 वर्ष अपने साथी अमित पुत्र तोताराम कौशल निवासी ग्राम ककरारी का ुपरा के साथ बाइक पल्सर से बरेठा बालाजी मन्दिर जा रहे थे तभी मालनपुर थाना क्षेत्र के गुरीखा गांव के पास दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रक क्र. एम.पी.07 बी.एच.6469 ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में निकेश की मौके पर मौत हो गई तथा बाईक पर पीछे बैठा उसका साथी अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में उपचार हेतु ग्वालियर रेफर किया गया है। इसके पश्चात मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सडक पर रखकर हाईवे जाम कर दिया और कलेक्टर समेत वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। जाम के कारण करीब 8 किमी तक वाहनों की कतार लग गई। गर्मी में फंसे यात्री परेशान हो गए और कई लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल पडे। वहीं मालनपुर, एंडोरी और गोहद क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम खुलवाने का प्रयास किया।
मौके पर पहुंचे गोहद एसडीओपी सौरव कुमार, तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी ने जाम कर रहे लोगों समझाने की कोशिश की गई। परंतु परिवारजन व ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए और कलेक्टर को बुलाने की बात पर अडे रहे। फिर बाद में थाना प्रभारी ने पांच हजार रुपए, सरपंच ने सरपंच निधि से रुपए पांच हजार रुपए और 15 हजार रुपए रेडक्रॉस से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन और ग्रामीण चक्का जाम खोलने को राजी हुए।