उद्योगों के विस्तार एवं पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 03 जून। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मप्र की नोडल एजेंसी लघु उद्योग निगम द्वारा मालनपुर में लघु उद्योग भारती के सहयोग से उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक अमित शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विस्तार के लिए आरएमपी नाम से कार्यशाला का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया गया। जिसके अंतर्गत मालनपुर में एलईएएन मैनेजमेंट, जेडईडी सर्टिफिकेशन एवं आईपीआर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इस आयोजन में लघु उद्योग भारती को सोवरन सिंह तोमर, पुरुषोत्तम कौशिक, मनीष अग्रवाल भी उपस्थित थे।
उन्होंने लघु उद्योग भारती के कार्य का विवरण दिया गया व लघु उद्योग भारती द्वारा प्रदेश व देश ने किया जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि ये राष्ट्र का सबसे बडा अखिल राष्ट्रीय संगठन है, जो लघु और माध्यम उद्योगों के लिए कार्य करना है। एलईएएन पॉलिसी ट्रेनर नमन उपाध्याय, जेड पॉलिसी ट्रेनर हेमंत झा, मप्र लघु उद्योग निगम के ईवाय कंसल्टेंट आदित्य शर्मा एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मुरैना के महाप्रबंधक बीएल मरकाम एवं प्रबंधक संजय सिंह चौहान एवं मालनपुर के जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र प्रबंधक अरुण खरे भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में बताया कि विकसित भारत में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस भूमिका को पूरा करने के लिए उद्योगों को अपना विस्तार एवं उसकी कार्य प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है। जिससे कि वह अपनी कार्य क्षमता एवं उत्पाद की गुणवत्ता को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदण्ड पर पहुंचा सकते हैं।