भिण्ड, 03 जून। कलेक्टर भिण्ड ने कनिष्ठ यंत्री वितरण केन्द्र मिहोना ऊर्जा विभाग भिण्ड को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि गत सोमवार की टीएल बैठक समीक्षा में आपके कार्यालय का एक लोकसेवा गारंटी अंतर्गत लंबित प्रकरण पंजीयन तिथि पांच अप्रैल 2025 जिसकी निराकरण हेतु अंतिम समय सीमा 10 मई थी, आज तक लंबित है। इसके संबंध में आपके द्वारा प्रत्येक टीएल बैठक में तकनीकी कारण वश लंबित बताया जाता है एवं विभाग भोपाल स्तर से निराकरण हेतु भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्यों ना आपके विरुद्ध लोकसेवा गारंटी अधिनियम की धारा 7(1)(क) अंतर्गत प्रकरण के लंबित रहने पर पांच हजार रुपए की शास्ति अधिरोपित की जाए, आप अपना जवाब 3 दिवस में प्रस्तुत करें अथवा आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।