परियोजना कार्यालय में बनाए जाएंगे महिलाओं के आधार कार्ड

भिण्ड, 03 जून। महिला एवं बाल विकास विभाग मप्र भोपाल का पत्र 20 मई द्वारा जिला अंतर्गत महिला एवं बाल विकास के तहत समस्त 10 बाल विकास परियोजना कार्यालयों भिण्ड शहरी, भिण्ड ग्रामीण, रौन, अटेर मेहगांव, बरोही, गोरमी, गोहद, मौ, लहार में सभी महिलाओं के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए महिलाएं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वितीय तल कलेक्ट्रेट परिसर भिण्ड में संपर्क कर सकती हैं।

नरवाई प्रबंधन यंत्र अनुदान पर खरीदने हेतु आवेदन आमंत्रित

भिण्ड। सहायक कृषि यंत्री भिण्ड से प्राप्त जानकारी अनुसार कृषि अभियांत्रिकी विभाग के ऑनलाईन पोर्टल ई-कृषि यंत्र अनुदान वेबसाइट पर यंत्र हैप्पी सीडर और सुपर सीडर के आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ये यंत्र गेहूं, धान एवं अन्य फसल की कटाई उपरांत बिना जुताई किए सीधे बोनी हेतु अत्यंत उपयोगी है। ये खेत में बची नरवाई, पराली को जमीन में सीधे मिला देते हैं। जिससे किसानों को नरवाई जलाने की आवश्यकता नहीं रहती है और पराली, नरवाई खेत में खाद का काम करती है। उपरोक्त यंत्रों की अनुमानित कीमत 2.10 लाख से तीन लाख रुपए है। जिस पर शासन द्वारा 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक अनुदान या अधिकतम राशि 1.05 लाख रुपए देय है।