दो पक्षों में विवाद के चलते लाठी डण्डे चले

– पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ की

भिण्ड, 03 जून। लहार कस्बा क्षेत्र के खैरा मोहल्ला इलाके में गत रात्रि करीब 10 बजे दो पक्षों में विवाद हो गया और लाठी डण्डे चले। मारपीट के चलते दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों के फरियादियों की शिकायत पर लहार पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आमिर पुत्र मुस्ताक खान उम्र 24 साल निवासी खैरा मोहल्ला लहार ने लहार थाने में शिकायत की कि गत रात्रि 10 बजे उसके घर के बाहर बकील खान, अनीश खान, नफीश खान निवासीगण खैरा मोहल्ला आए और बिना बजह गालियां देकर रॉड मारी, जिससे नाक के पास चोट आई व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। उधर दूसरे पक्ष की ओर से अनीश पुत्र मुन्ना खान उम्र 43 साल निवासी खैरा मोहल्ला लहार ने पुलिस को बताया कि आमिर खान, आकिब खान, आरिफ खान तीनों निवासी वार्ड क्र.छह खैरा मोहल्ला लहार ने उसके घर के बाहर गत रात्रि बिना वजह गालियां देकर लाठी मारी, जिससे चोटें आई तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।