विधायक निधि से सशिमं के लिए स्वीकृत हुई राशि से विद्यालय में हुआ भूमिपूजन

– संत 1008 कमलेशपुरी महाराज एवं नरेश महाराज ने विधि विधान से किया भूमिपूजन

भिण्ड, 31 मई। लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुडडू ने अपनी विधायक निधि से सरस्वती शिशु मन्दिर लहार, दबोह एवं आलमपुर के लिए दस लाख रुपए की राशि विद्यायल विकास हेतु प्रदान की थी। जिस राशि से आज लहार सरस्वती शिशु मन्दिर लहार में भवन निमार्ण की आधारशिला रखी गई। जिसमें 1008 कमलेशपुरी महाराज एवं नरेश महाराज शिकरी ने सत्यप्रकाश गौण महाराज ने वैदिक रीति-रिवाज भूमिपूजन करबा कर शाला विकास की नींव रखी।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य रामजीलाल शुक्ला ने संत कमलेश पुरी महाराज का पूजन किया एवं उन्हें शॉल-श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं नरेश महाराज का भी शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष श्रीराम उपाध्याय, पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव, युवानेता भाजपा संजीव चौधरी, सुभाष सिरोठिया, दिनेश चन्द्र दीक्षित, भगवत पाठक, पूर्व छात्रा माधवी सिंह एवं विद्यालय परिवार प्रमुख रूप से मौजूद रहा।