ग्वालियर, 30 मई। लोकतंत्र सेनानी राजेन्द्र शिवहरे के निधन पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसडीएम नरेन्द्र बाबू यादव, सीएसपी मनीष यादव, तहसीलदार विनीत गोयल सहित पुलिस बल ने लोकतंत्र सेनानी के निधन पर लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
लोकतंत्र सेनानी राजेन्द्र शिवहरे लगभग 80 वर्ष आयु के थे। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोडकर गए हैं। उनके निधन पर प्रशासन की ओर से गहन शोक व्यक्त कर सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वी जयंती पर जिला सतरीय समारोह बाल भवन में 31 को
ग्वालियर। लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वी जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का आयोजन 31 मई को भोपाल में आयोजित होगा। महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य मंत्रिगण एवं विशिष्ट गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। ग्वालियर में जिला स्तरीय समारोह नगर निगम के बाल भवन सभागार में आयोजित होगा। लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वी जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के मंत्रिगण, क्षेत्रीय सांसद, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगीं। समारोह दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश स्तरीय महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।