– जैन किड्स स्कूल मुरार द्वारा आयोजित समर कैम्प पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न
ग्वालियर, 30 मई। जैन किड्स स्कूल मुरार द्वारा आयोजित समर कैम्प का आज स्कूल कैम्पस में समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान दिगंबर जैन पंचायती मन्दिर मुरार एवं स्कूल कमेटी के पदाधिकारीयों द्वारा कैम्प में भाग लेने बच्चों को पुरस्कार वितरण कर सम्मान किया गया।
समापन समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके की गई। तत्पश्चात समर कैम्प के दौरान बच्चों ने जिन एक्टिविटीज में भाग लिया, उन्होंने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। समारोह के दौरान जौली सर ने अपनी प्रस्तुति देकर समां बांध। समर कैम्प की ऑर्गेनाइजर श्वेता दीक्षित एवं उनके सहयोगी जौली सर, स्कूल की प्राचार्या दिव्या टमोटिया एवं समस्त स्टाफ का दिगंबर जैन पंचायती मन्दिर मुरार एवं स्कूल कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया।
समर कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों ने एक्टिविटी डांस, म्यूजिक, क्राफ्ट, ड्रॉइंग, हैण्ड राइटिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट सीखने के साथ समापन पर बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। समर कैम्प के एक्सीलेंट बच्चों को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। समारोह के दौरान मन्दिर कमेटी के मंत्री देवेन्द्र जैन, सुभाष चन्द्र जैन नेताजी, स्कूल कमेटी के संयोजक विनोद जैन एवं परिधि जैन उपस्थित रहे। अंत में स्कूल के संयोजक विनोद जैन ने सभी का आभार प्रकट किया।