पूर्व सैनिकों की नहीं सुन रही पुलिस, बैठक तीन जून को

– बैठक में पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन को लेकर होगी चर्चा

भिण्ड, 30 मई। जिले में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को भिण्ड पुलिस प्रशासन द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है। इस संबंध में तीन जून को पूर्व सैनिकों की बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए भूतपूर्व सैनिक संघ जिला अध्यक्ष रिटायर्ड सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह ने बताया कि हाल ही में हमारे सैनिकों के साथ मारपीट के मामले बढ़े हैं, क्षेत्र में फौजियों के घरों को चोरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। दस दस दिन बीत जाने पर पुलिस न तो कथन ले पा रही हैं, ना ही पीएसटीएन डाटा सायबर सेल कलेक्ट कर रहा है, चोरों द्वारा सरेआम हत्या कर दी गई, भिण्ड पुलिस सो रही है, फौजियों के परिवारों द्वारा आवाज उठाने पर संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा झूठे प्रकरणों में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि हत्या के प्रकरणों को आत्म हत्या में बदलने जैसे मामले सामने आ रहे हैं जो कि डराने वाले हैं। फौजियों के छुट्टी के दौरान मारपीट के मामले जिसमें पुलिस की भूमिका देशभक्ति जनसेवा से अलग हैं, सैनिकों की प्रताडना, चोरी, मारपीट, हत्या के एक दर्जन मामलों में भिण्ड पुलिस के कई थानों की भूमिका शर्मनाक है। पावई थाना प्रभारी की अपराधों को लेकर भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगा है। इस संबंध में इस तरह के थाना प्रभारियों के मामले में पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा चुप्पी साधना समझ से परे हैं।
जिला अध्यक्ष कुशवाह ने कहा कि एसपी ने कई मामलों में सराहनीय कार्य किए हंै, पर भूतपूर्व सैनिकों के मामले में कार्रवाई न होना बेहद अफसोस जनक है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों की बैठक तीन जून को दोपहर 12 बजे शहर के ग्वालियर रोड स्थित सिटी पैलेस परिसर में आयोजित की जा रही है। सभी सैनिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है। बैठक में शामिल होने की अपील करने वालों में अजमेर सिंह भदौरिया, कार्यकारी जिला अध्यक्ष हुकुम सिंह, मीडिया प्रभारी पुष्पराज सिंह, प्रतापभान सिंह, शिवरतन सिंह, अजमेर सिंह, रमेशपाल सिंह, रामलक्षमण सिंह, सहेश सिंह, सुनील फौजी, जयदीप सिंह फौजी सरकार, केशव जाटव फौजी, आलोक यादव, अशोक सिंह सहित सभी भूतपूर्व सैनिक शामिल हैं।