अहिल्याबाई होल्कर चल समारोह 31 को, विधायक नरेन्द्र सिंह करेंगे नेतृत्व

भिण्ड, 30 मई। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पीडब्ल्यूडी कॉलोनी वार्ड क्र.37, बूथ क्र.176 पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म शताब्दी वर्ष समापन के अवसर पर बघेल समाज द्वारा विशाल चल समारोह 31 मई को निकाला जा रहा है, समारोह का नेतृत्व भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह करेंगे।
बघेल समाज द्वारा आयोजित विशाल चल समारोह को सुबह 9 बजे वार्ड क्र.35 स्वतंत्र नगर से विधायक नरेन्द्र सिंह सर्व समाज के साथ हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। यह चल समारोह इन्दिरा गांधी चौक, ऊषा कॉलोनी, पुरानी कृषि उपज मण्डी, पशु अस्पताल, बताशा बाजार, अग्रसेन चौक, पुस्तक बाजार, भूता बाजार, परेड चौराहा, जिला अस्पताल, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक आर्य नगर चौराहा, बस स्टैण्ड, नेताजी सुभाष चंद्र चौराहा होते हुए सर्किट हाउस पहुंचेगी। जहां चल समारोह के समापन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जन समूह को संबोधित करेंगे।