जल सहेजने के लिए दीवार लेखन व शपथ दिलाकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक

– जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन जागरुकता गतिविधियां जारी

ग्वालियर, 28 मई। जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरचनाओं के निर्माण व जीर्णोद्धार के साथ-साथ जिलेवासियों को जल सहेजने के लिए जागरुक करने का काम प्रमुखता से किया जा रहा है। इस काम में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था एवं उससे जुडे युवा मण्डलों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। इस क्रम में घाटीगांव विकास खण्ड के ग्राम ओडपुरा व झण्डा का पुरा में जन अभियान परिषद, ग्वालियर से संबद्ध सफल युवा मण्डल द्वारा बुधवार को जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से दीवार लेखन किया गया। साथ ही जल बचाने की शपथ भी दिलाई गई।
सफल युवा मंडल के सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रेरणादायक नारों और संदेशों की दीवार लेखन के माध्यम से आमजन को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को भी ‘मैं जल बचाऊंगा, जीवन बचाऊंगा’ जैसे प्रेरणादायक नारों के माध्यम से इस अभियान में जोडा जा रहा है। इन सभी को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया जा रहा है। इस पहल की स्थानीय नागरिक सराहना कर रहे हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हो रहे जन जागरूकता कार्यक्रमों में सफल युवा मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाह तथा महेश कुशवाह, बलराम, अमन, अभिषेक, तुलाराम, राकेश, बंटी, राधा, गोविंद एवं स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष खुशी कुशवाह का सक्रिय सहयोग मिल रहा है।