विज्ञापन से संबंधी सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करें : अपर आयुक्त

ग्वालियर, 28 मई। नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार आज विज्ञापन विभाग की बैठक अपर आयुक्त अनिलकुमार दुबे द्वारा ली गई। जिसमें नगर निगम सीमा के अंतर्गत होने वाले विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार के नवीन टेंडरों एवं गेंट्री विज्ञापन के टेंडर प्रकरण को ठीक से परीक्षण कर पुन: टेंडर प्रक्रिया जारी करने एवं प्राइवेट जमीनों पर लगी होर्डिंग एवं यूनिक पाल आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की आगामी माह में मानसून को देखते हुए सभी एजेंसियों संचालकों को सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए की सभी होर्डिंग की अच्छी तरह से परीक्षण कर लें, किसी भी प्रकार से बोर्ड में कमी नहीं हो, आंधी-पानी में कोई घटना दुर्घटना ना हो। बैठक में विधि अधिकारी अनूप लिटोरिया, नोडल अधिकारी अनिल चौहान एवं विज्ञापन के विजय वीर यादव मौजूद थे।