भिण्ड, 28 मई। मेहगांव नगर में जनपद पंचायत के ठीक सामने भुमिया बाबा मन्दिर पर आज से अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी चित्रलेखा की श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा प्रारंभ हुई। पहले दिवस में सुबह 9 बजे से एक हजार भागवत कथा का मूलपाठ का भी शुभारंभ हुआ और 11 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन हुआ। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक देवी चित्रलेखा की भागवत कथा प्रारंभ हुई। पहले दिवस पर भागवत कथा पंडाल में भक्तों की अपार भीड देखने को मिली। वहीं दूर दराज से भी भागवत कथा सुनने और इस महायज्ञ में सम्मिलित होने के लिए भुमिया सरकार के अनुयायी और भक्त बडी संख्या में मेहगांव पहुंचे। भागवत कथा के अगले 9 दिनों तक मेहगांव में धार्मिक ज्ञान की वर्षा होगी जिसमें मेहगांव की समस्त जनता इस पुनीत आयोजन में सहभागिता करके पुण्य लाभ अर्जित करेगी वहीं भूमिया सरकार के महंत 1008 भगवती दास महाराज ने बताया कि शाम को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।